22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC GD परीक्षा में फर्जीवाड़ा, बाथरूम में छिपा असली कैंडिडेट, स्कॉलर गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एसएससी जीडी परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एक अभ्यर्थी ने पैसे देकर स्कॉलर को परीक्षा दिलाने भेजा, जबकि खुद बाथरूम में छिपा रहा. बायोमैट्रिक जांच में गड़बड़ी पकड़ में आने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की स्थित रंजीत कोल्ड स्टोर के पास डिजिटल जोन आईडीजेड सेंटर में SSC जीडी (कांस्टेबल) परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवकों की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी आकाश कुमार और वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी पिंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

बाथरूम में छिपकर असली अभ्यर्थी कर रहा था धोखाधड़ी

पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश कुमार ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए स्कॉलर पिंटू कुमार को हायर किया था. आकाश खुद सेंटर के बाथरूम में छिपा हुआ था, ताकि परीक्षा के दौरान किसी को शक न हो. परीक्षा केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

फिंगरप्रिंट जांच में हुआ खुलासा

कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार, जो कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में कार्यरत हैं, ने बताया कि गुरुवार को SSC जीडी (कांस्टेबल) परीक्षा के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पटना से सूचना मिली कि एक संदिग्ध परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है. जब संदिग्ध अभ्यर्थी को फ्रिक्शन डेस्क पर बुलाकर फिंगरप्रिंट और फोटो जांच की गई, तो वह मिलान नहीं हुआ। इसके बाद असली अभ्यर्थी आकाश कुमार की तलाश शुरू हुई, जो बाथरूम में छिपा मिला. पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि उसने अपनी जगह पिंटू कुमार को परीक्षा में बैठाया था.

पटना के अजीत ने रची थी पूरी साजिश

पूछताछ के दौरान पिंटू कुमार उर्फ गोलू ने बताया कि पटना के उसके दोस्त अजीत कुमार ने उसे परीक्षा देने के लिए हायर किया था. अजीत ने परीक्षा देने के बदले में पैसे देने का वादा किया था, लेकिन सौदे की पूरी रकम का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अब मास्टरमाइंड अजीत कुमार के बारे में जानकारी जुटा रही है.

रजिस्ट्रेशन के बाद बायोमेट्रिक कर बाथरूम में छिपा था आकाश

गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार ने बताया कि वह परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचा, खुद ही रजिस्ट्रेशन कराया और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाया. इसके बाद उसे निर्देश मिला कि लैब नंबर 5 में बायोमेट्रिक करवाकर बाथरूम में जाकर छिप जाए. उसने वैसा ही किया, जबकि उसकी जगह पिंटू परीक्षा देने बैठा.

हाजीपुर के दिघी में बनी थी योजना

पूछताछ में आकाश कुमार ने खुलासा किया कि मास्टरमाइंड अजीत कुमार से उसकी मुलाकात हाजीपुर के दिघी में हुई थी. वहीं पर यह साजिश रची गई कि आकाश की जगह पिंटू परीक्षा देगा। अजीत ने इसके लिए मोटी रकम की डील की थी. पुलिस अब अजीत की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस अब इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए छानबीन कर रही है. संभावना है कि इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. जांच के बाद जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel