26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

307 नये सिपाहियों को एसएसपी ने दिया सफलता का मंत्र

SSP gave the mantra of success

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंगलवार को पुलिस लाइन में कैमूर और शिवहर जिले के 307 नव-चयनित सिपाहियों को एसएसपी सुशील कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इन रंगरूटों को एक बेहतर और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बनने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने सभी सिपाहियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी. कानून-व्यवस्था से लेकर आपदा प्रबंधन तक की दी जानकारी एसएसपी ने नये सिपाहियों को पुलिस के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाया. इसमें कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) बनाये रखना, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करना, यातायात नियंत्रण (ट्रैफिक कंट्रोल) सुनिश्चित करना और थाना स्तर पर अपनी ड्यूटी को प्रभावी ढंग से निभाना शामिल था. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एक पुलिसकर्मी के रूप में उन्हें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा. जनता के प्रति सम्मानजनक व्यवहार पर जोर अपने संबोधन के दौरान, एसएसपी ने पुलिस बल के महत्व और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी केवल कानून के रखवाले नहीं होते, बल्कि वे समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने नव-चयनित सिपाहियों को यह भी याद दिलाया कि उनका आचरण और व्यवहार जनता के प्रति हमेशा सम्मानजनक और निष्पक्ष होना चाहिए. यह प्रशिक्षण सत्र नये पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस का एक अभिन्न अंग बनने के लिए तैयार करेगा. एसएसपी का यह संबोधन उन्हें अपने आगामी कर्तव्यों को पूरी लगन और समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगा. इस अवसर पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel