22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्राइम कंट्रोल में फेल होने पर एसएसपी ने कथैया थानेदार को किया निलंबित

क्राइम कंट्रोल में फेल होने पर एसएसपी ने कथैया थानेदार को किया निलंबित

: पुलिस मुख्यालय के निर्देश की अवहेलना कर नहीं भेजा संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव : 14 जून को किया गया था वैशाली तबादला, विरमण आदेश नहीं हुआ था जारी : आदित्य कुमार पर मेडिकल ओपी प्रभारी रहते भी लग चुका था कई आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर क्राइम कंट्रोल में विफल होने पर एसएसपी सुशील कुमार ने कथैया थानेदार दारोगा आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया है. कथैया थाना क्षेत्र में लगातार कैश व बाइक लूट, छिनतई, गोलीबारी समेत अन्य घटनाएं हो रही है. थानेदार उस पर रोकथाम को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे. पुलिस मुख्यालय के निर्देश की भी अवहेलना करते हुए अब तक एक भी कुख्यात अपराधी की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव नहीं भेजा गया. एसएसपी ने दारोगा आदित्य कुमार को निलंबित करते हुए सामान्य जीवन भत्ता पर पुलिस लाइन भेज दिया है. जानकारी हो कि आम जनता की ओर से लगातार शिकायत ग्रामीण एसपी व एसएसपी के पास पहुंच रही थी. थानेदार पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे थे. बता दें कि मेडिकल ओपी प्रभारी रहते समय भी दारोगा आदित्य कुमार पर कई गंभीर आरोप लगे थे. एक जिला में पांच साल से अधिक समय पूरा करने के कारण बीते 14 जून को तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा के द्वारा किये गए स्थानांतरण बोर्ड की बैठक में दारोगा आदित्य कुमार का वैशाली जिला तबादला किया गया था. अभी विरमण आदेश नहीं जारी हुआ था. इस वजह से वह थानेदार के पद पर बने हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel