मुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशनों पर खाने-पीने वाली चीजों से खिलवाड़ करने वाले स्टाल संचालकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो स्टाल संचालकों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. अधिकारियों के अनुसार पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही. दूसरी, तीसरी बार जुर्माने की रकम पांच गुनी की जा रही. जुर्माना नहीं देने पर ब्लैकलिस्टेड भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है