23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आउटसोर्स पर रखे जायेंगे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट

आउटसोर्स पर रखे जायेंगे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट

मुजफ्फरपुर.

यात्रियों की सुविधा के लिहाज से रेलवे प्रशासन ने जंक्शन पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की बहाली आउटसोर्सिंग से करने का निर्णय लिया है. इस बाबत निविदा की प्रक्रिया चल रही है. सोनपुर मंडल के सात स्टेशनों पर एसटीबीए के लिए हाल में अधिसूचना जारी की थी. यह कदम जंक्शन पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने और उन्हें सुगम तरीके से टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है. आउटसोर्सिंग के जरिये नियुक्त, फैसिलिटेटर विभिन्न प्रकार के रेल टिकट जारी करने में मदद करेंगे.

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

परामर्शदात्री समिति की बैठक में नयी ट्रेनें मांगींदीपक-11

मुजफ्फरपुर. सोनपुर रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न रेल सुविधाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में शहर से रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि अमृत ककरानिया, जयप्रकाश अग्रवाल व टुनटुन सिंह शामिल हुए. अमृत ने 70 साल से अधिक आयु के नागरिकों को पांच लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा बीमा देने के निर्णय की सराहना की.

कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा फिर से शुरू करनी चाहिये. इसके अतिरिक्त नारायणपुर स्टेशन पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया. साथ ही पाटलिपुत्र-एलटीटी सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार मुजफ्फरपुर तक करने, सीवान-दानापुर संघ एक्सप्रेस का विस्तार मुजफ्फरपुर तक करने, दानापुर-पूर्णिया को मुजफ्फरपुर तक विस्तारित करने, डीडीयू-पटना व इंदौर-पटना को मुजफ्फरपुर तक करने की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel