: सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही आनंद नगर में दो साल पहले हुई थी वारदात : कमांडेंट को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर अपराधी ने की थी लूटपाट : पड़ोस के मकान में काम कर रहे मजदूरों के विरोध पर की थी गोलीबारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर के घर में 2023 में हुए लूटपाट व गोलीबारी में फरार शातिर अपराधी सोनू कुमार उर्फ साइको को बिहार एसटीएफ ने दबोच लिया गया है. वह सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल गांव का रहने वाला है. जिले के टॉप- 20 अपराधियों की सूची में वह शामिल है. पूछताछ करने के बाद एसटीएफ ने सदर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूछताछ के बाद उसको सदर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी हो कि सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही आनंद नगर में चार सितंबर 2023 की दोपहर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर उर्फ सोनू कुमार के घर में चार अपराधी घुस गये. घटना के समय उनके पिता कुमार सत्यनारायण बाहर गये थे. अपराधी कमांडेंट की मां पूनम राय को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. फिर, उनका हाथ- पैर बांध दिया. उसके आंख पर भी कपड़ा बांधकर मोबाइल छीन लिया. अपराधी गोदरेज का चाबी मांग रहे थे. इस बीच उनके पड़ोसी के घर के निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों की नजर पड़ी तो वे लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद अपराधी पकड़ाने के डर से भागने लगे. इस दौरान अपराधियों ने डराने के लिए फायरिंग भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है