मुजफ्फरपुर.
हुब्बल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन में किसी ने शौचालय की टोंटी चुरा ली. इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा हुई. बुधवार को ट्रेन नंबर 07315 के स्लीपर कोच के दो शौचालयों से टोंटी चुरा ली गयी. यह घटना प्रयागराज-बक्सर रेलखंड पर हुई. शौचालयों से पानी रिसते हुए कोच के गलियारे तक फैल गया. मोहम्मद राजा ने एप पर शिकायत दर्ज करायी. पानी भरने का वीडियो भी साझा किया. इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व रखरखाव विभाग के प्रभारियों की हलचल तेज हुई और मामले की जांच की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है