खास बातें
-सदर थाना के बीबीगंज में है बहन का घर-पूर्वी चंपारण के चकिया की है रहनेवाली-एक युवक के संपर्क में है आरोपी साली-हाल ही में दाे मोबाइल नंबर भी लिये हैं
Muzaffarpur news
जीजा के घर घूमने आयी साली ने 10 लाख की ज्वेलरी गायब कर दी. और गहनों को लेकर कहां फरार हुई है, ये किसी को भी नहीं पता है. मामला सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज का है. जीजा ने सदर थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज किया. इसमें एक युवक को आरोपी बनाया गया है. गायब महिला पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना के कोनिहा गांव की रहने वाली है. उसका पति दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में जीजा ने बताया है कि 15 मार्च को उसकी साली मिलने के लिए बीबीगंज स्थित आवास पर पूर्वी चंपारण से मिलने आयी थी.ससुराल भी नहीं पहुंची है साली
उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने के बाद वह अपने ससुराल के लिए निकल गयी थी. बीते 17 मार्च को पता चला कि वह अपने ससुराल नहीं पहुंची है. सास-ससुर के द्वारा दिये गये गहनों को भी अपने साथ ले गयी है.काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उसको जानकारी मिली है कि उसकी साली एक मोबाइल नंबर के धारक के संपर्क में थी.वह अपने आधार कार्ड से दो नया सिम कार्ड भी निकाली है. उसका पुराना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है