हाउसिंग बोर्ड के पास से लूटी गयी थी बाइक
चांदनी चौक के पास पुलिस ने की कार्रवाई
दो बदमाश कांटी व एक अहियापुर थाना का
दोनों ने अपने कई साथियों के नाम भी बताए
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास कार्यालय से लौटने के दौरान अपराधियों द्वारा देव आनंद से लूटी गयी बाइक ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने तीन शातिरों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान कांटी के राजेंद्र कुमार व मो अख्तर व अहियापुर थाना क्षेत्र के अमर कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से सात हजार रुपये कैश भी बरामद किया है. शातिरों ने लूटी गयी बाइक पर दूसरी गाड़ी का नंबर प्लेट लगा रखा था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस चांदनी चौक के पास वाहन जांच कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे. वाहन जांच देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ा. पूछताछ में वे ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सके. ऐसे में उन्हें पकड़कर थाने लाया गया. जब बाइक की जांच की गयी तो उसका चेचिस नंबर अलग था और उसपर दूसरी गाड़ी का नंबर प्लेट लगा था. सख्ती से पूछताछ के दौरान उन तीनों ने लूट की बाइक होने की बात स्वीकारी. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उनके गिरोह में लड़की भी शामिल है. अन्य बदमाशों का भी नाम उन्होंने पुलिस को बताया है. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.बीच सड़क पर लड़की ने रुकवायी थी बाइक
ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने बताया कि पीएसआइ वीरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइक का सत्यापन किया जा रहा है. यह वही बाइक है जो अगस्त में कार्यालय से लौटने के दौरान देव आनंद से लूटी गयी थी. कार्यालय से लौटने के दौरान लड़की बीच सड़क पर आकर रुकने का इशारा की थी और गाड़ी धीमी होते ही हथियार से लैश बदमाशों ने बाइक, आइफोन व अन्य कागजात भी लूट लिया था. देव के बयान पर कांटी थाने में इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है