मीनापुर के धर्मपुर गांव में मानवता शर्मसार, हत्यारा गिरफ्तार
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक सनकी पिता ने अपनी 10 माह की मासूम बेटी शिवानी कुमारी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई इस हृदयविदारक घटना के बाद हत्यारा पिता बेटी के शव को मकई के खेत में रखकर वहीं सो गया.
देर रात तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच किनारे एक बाइक एजेंसी के पास खेत में मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला. उसके पास ही हत्यारा पिता सोया हुआ था. ग्रामीणों ने आरोपी पिता को पकड़कर जमकर पीटा. बच्ची के जीवित होने की उम्मीद में डायल 112 की टीम को बुलाया गया और उसे एसकेएमसीएच भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने हत्यारा पिता अरुण सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके भाई जगलाल सहनी ने अपनी भतीजी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी अरुण सहनी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.
दिल्ली में भी कर चुका है हत्या, आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी
10 माह की मासूम बेटी के हत्यारे अरुण सहनी के भाई जगलाल सहनी ने बताया कि उसका भाई आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. 10 साल पहले दिल्ली में लूट के दौरान उसने एक 12 साल की बच्ची की हत्या कर दी थी. उस मामले में वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. भाई की सनकी हरकतों को देखते हुए पांच साल पहले उसकी पत्नी अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़कर चली गई थी और दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद अरुण की मानसिक स्थिति और बिगड़ गई थी. वह पहले भी अपनी बेटियों के साथ मारपीट करता था और कभी गला दबाने तो कभी जहर देकर उनकी हत्या करने की कोशिश करता था, लेकिन परिवार के लोग समय पर देख लेते थे, जिससे उनकी जान बच जाती थी. सोमवार की रात थोड़ी देर हो गई और उसने अपनी मासूम बेटी शिवानी की हत्या कर दी.
आठ साल की अंशु भागी तो बची जान
सनकी पिता अरुण सहनी अपनी दो बेटियों, शिवानी (10 माह) और अंशु (8 वर्ष) को लेकर एनएच किनारे बाइक एजेंसी के पास जा रहा था. वह दोनों को घुमाने ले जाने की बात कह रहा था. इसी बीच आठ साल की अंशु किसी तरह बहाना बनाकर भाग निकली. अरुण सहनी शिवानी को अपने साथ लेकर चला गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो अंशु ने बताया कि उसके पिता बाइक एजेंसी के पास खेत की तरफ शिवानी को ले गए हैं. जब परिवार के लोग खोजते हुए वहां पहुंचे, तब तक उसकी हत्या हो चुकी थी.
बयान:
एक सनकी पिता ने अपनी 10 माह की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 10 साल पूर्व दिल्ली में भी लूट के दौरान एक 12 साल की बच्ची की हत्या कर चुका है.
विद्यासागर, ग्रामीण एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है