फोटो दीपक ::: 24
: 11 जुलाई से श्रावणी मेला की होगी शुरुआत
: महापौर ने किया बाबा गरीबनाथ नगरी का निरीक्षण, दिये अहम निर्देश
:: नगर आयुक्त, एसडीओ पूर्वी सहित मौजूद थे कई अधिकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेला की शुरुआत 11 जुलाई से होने वाली है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार की सुबह महापौर निर्मला साहू के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने बाबा गरीबनाथ नगरी का सघन निरीक्षण किया. टीम ने मंदिर के आसपास की सड़कों और नालों का जायजा लिया. इसके बाद साहू पोखर तक का दौरा किया. इस दौरान आसपास के गली-मोहल्लों की सड़कों और नालों का भी गहन निरीक्षण किया गया. महापौर ने खुले नालों को तत्काल ढकने का आदेश दिया, ताकि मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीएन हाइस्कूल और शुभराज होटल से सीधे मंदिर के पास निकलने वाली नहर वाली गली की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये है. यह भी सामने आया कि नाले के ऊपर लगाई गईं 13 लोहे की जालियां चोरी हो गई हैं. महापौर ने इन जगहों पर दोबारा स्लैब डालने का आदेश दिया और बाकी खुले नालों को ढकने की जिम्मेदारी नगर निगम के अभियंताओं को सौंपी गयी है. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विक्रम विरकर, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, पार्षद केपी पप्पू, और सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर प्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि श्रावणी मेला के दौरान सोनपुर छपरा के पहलेजा घाट से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबा के शिवलिंग पर जलार्पण के लिए पहुंचते हैं.श्रावणी मेला की तैयारी सर्वोच्च प्राथमिकता : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस बात पर जोर दिया कि श्रावणी मेला से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने दैनिक आधार पर सफाई कार्यों की निगरानी, प्रत्येक वार्ड में स्थानीय निगरानी टीमों को सक्रिय रखने और सफाई संबंधी शिकायतों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में नालों की स्थिति गंभीर है, वहां विशेष मशीनों के जरिये तेजी से सफाई की जा रही है.नागरिकों से सहयोग की अपील
नगर निगम प्रशासन का मानना है कि शहर की स्वच्छता केवल प्रशासनिक प्रयासों से ही नहीं, बल्कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है. इसलिए, सभी शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे नालों में कचरा, प्लास्टिक या अन्य अपशिष्ट न डालें, और सफाई कार्य में निगम कर्मचारियों का सहयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है