एक्टू और नगर निगम कामगार यूनियन ने निकाला जुलूस डी 34 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मई दिवस पर ऐक्टू और नगर निगम कामगार यूनियन ने जुलूस निकाल कर श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जुलूस में मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ नारेबाजी की गयी और चार श्रम कोड की वापसी, निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई को रोकने की मांग की गयी. यह जुलूस माले कार्यालय हरिसभा से शुरू होकर कल्याणी, छोटी कल्याणी और हरिसभा होते हुए माले कार्यालय पहुंचा. एक्टू के जिला सचिव मनोज यादव ने कहा कि श्रम कोड की वापसी, निर्माण मजदूरों, स्कीम वर्करों, असंगठित कामगारों, संविदा कर्मियों, पुरानी पेंशन और मजदूरों से संबंधित अन्य मुद्दों पर 20 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जायेगी. कामगार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार, अध्यक्ष अशोक कुमार, जितेंद्र राम, विल्सन लुकस, गणेश पासवान, दिलीप राम, रसोइया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, भाकपा माले के चंदेश्वर पाठक, नीलकमल, मुन्ना कुरेशी, कपिल राम, कांति, सोनी, गोलू मलिक, विष्णु मलिक, मो अयूब, ललित, अनिल राम, अजय, दिनेश राम, सतीश राम, विकास मलिक, रंजीत राम और संतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है