26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराये को लेकर विवाद: छात्र ने लगाया अगवा करने का आरोप, ऑटो ड्राइवर की पिटाई

Student alleges kidnapping

संवाददाता,मुजफ्फरपुर झपहां में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के छात्र और ऑटो ड्राइवर के बीच किराये को लेकर हुआ मामूली विवाद बड़े हंगामे में बदल गया. छात्र के अगवा करने का आरोप लगाने के बाद भीड़ ने ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, छात्र झपहां-मीनापुर मोड़ से एक ऑटो में बैठा था. उसे ओवरब्रिज के पास उतरना था, जिसका किराया पांच रुपये तय था. लेकिन, ऑटो ड्राइवर ने उससे 10 रुपये मांगे. जब छात्र ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. मामला बढ़ने पर छात्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ऑटो ड्राइवर पर उसे जबरन अगवा करने का आरोप लगा दिया. छात्र का आरोप सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये. बिना पूरी बात जाने, गुस्साई भीड़ ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी दौरान मौका पाकर छात्र वहां से भाग निकला. पुलिस ने ड्राइवर को बचाया घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई. पूछताछ में उसकी पहचान भीखनपुर निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है. उसके साथ मौजूद दूसरे युवक की पहचान मेडिकल गेट नंबर एक के पास रहने वाले कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. अहियापुर थानेदार रोहन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस छात्र की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जिसने यह आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel