मुजफ्फरपुर
. आरडीएस कॉलेज कैंपस में सेकेंड पार्ट की परीक्षा दे रहे छात्र का मोबाइल चोरी हो गया. अंशना कुमार ने काजीमोहमदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रों का मोबाइल गेट पर जमा कर अंदर जाने की इजाजत दी गयी थी. अंशना ने भी अन्य छात्रों की तरह अपना मोबाइल गेट पर रखवा दिया. लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वह मोबाइल लेने पहुंचे, तो उनका मोबाइल गायब था. उन्होंने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन जब कोई मदद नहीं मिली, तो उन्होंने सीधे काजीमोहमदपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. प्राथमिकी में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. छात्र ने कॉलेज प्रशासन से मोबाइल रखने की व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हों. इधर काजी मोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज हो गया है. जांच कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है