Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर.
छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र संगठन के नेता बीआरएबीयू के वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय से मिलने पहुंचे. हालांकि कुलपति नहीं मिले. छात्र नेताओं ने कहा कि 2023 से छात्रों को उनकी रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं मिली है. बीएड कॉलेज पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर, पूर्व में भी लिखित आवेदन पर अबतक कार्यवाही नहीं की गयी है. हर दिन कॉलेजों को मान्यता मिल रही है लेकिन पीजी में सीटें बढ़ाने को लेकर अबतक कोई पहल नहीं हुई. 2021 पैट का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है और पीएचडी का सेशन 3 वर्ष पीछे चल रहा है. मौके पर छात्र लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, पंकज सिंह, गौरव त्रिवेदी व महिपाल ओझा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है