वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सरकारी स्कूलों में नये सत्र की शुरुआत तो हो गयी, लेकिन अब भी छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का इंतजार है. अब तक जिले में केवल चार कक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जा सकी हैं. वहीं अन्य कक्षाओं के लिए भी आने वाले दिनों में पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी. बीआरसी से ही विद्यालय में किताबें भेजी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जल्द ही सभी कक्षाओं में नामांकित छात्र-छात्राओं को किताबें मिल जाएगी. बता दें कि अभी तक पहली, दूसरी, पांचवीं और आठवीं की अधिकांश पुस्तकें निदेशालय की ओर से भेजी जा चुकी हैं.प्रखंडवार पुस्तकों के लिए भेजी गई डिमांड
प्रखंड – कुल पुस्तकें मुशहरी – 60957
पारू – 60405साहेबगंज – 45160सकरा – 49908सरैया – 58823
कुढ़नी – 66175मड़वन – 23752
मीनापुर – 68946मोतीपुर – 67170मुरौल – 15107औराई – 51524
बंदरा – 32934बोचहां – 56517
गायघाट – 52205कांटी – 37905
कटरा – 42842डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है