मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से कई बार मौका दिए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समय से प्रथम वर्ष की विशेष प्रायोगिक परीक्षा का शुल्क नहीं जमा कर सके. सोमवार को जब प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्र संवाद में पहुंचे. उन्होंने शुल्क नहीं जमा करने की बात कही. अधिकारी से काफी देर तक उन्होंने अनुरोध किया. इसके बाद उन्हें बताया गया कि वे शीघ्र चालान के माध्यम से शुल्क जमा करें. इसके बाद संबंधित केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हों. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि केंद्राधीक्षक को बताया गया है कि वे छूटे हुए विद्यार्थियों काे शुल्क जमा करने के बाद परीक्षा में शामिल होने दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है