26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिसर्च सेंटर पहुंचे छात्र, नये अनुसंधान जाने

विद्यार्थियों ने परामर्श व डेटा संग्रह के लिए कैंसर रिसर्च सेंटर में अनुसंधान व उपचार से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त की.

दीपक 23

होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर में बताया अनुसंधान व उपचार की बारीकियां

एलएस काॅलेज के हैं विद्यार्थी, अंतिम सेमेस्टर के प्रोजेक्ट के लिए पहुंचे सेंटर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लंगट सिंह कॉलेज के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के जंतु विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर पहुंचे. अंतिम सेमेस्टर के प्रोजेक्ट को लेकर विद्यार्थियों ने परामर्श व डेटा संग्रह के लिए कैंसर रिसर्च सेंटर में अनुसंधान व उपचार से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त की. अपने शोध निष्कर्षों के लिए विद्यार्थियों ने डेटा एकत्र किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि कैंसर रिसर्च सेंटर में अनुसंधान व उपचार की बारीकियों से अवगत होना छात्रों के लिए अहम अनुभव है.

होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर जैसे संस्थान में जाकर उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुसंधान और नवीनतम जानकारी से रूबरू होने का अवसर मिला है. लंगट सिंह कॉलेज व होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र के बीच शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने व भविष्य में ऐसे और संयुक्त प्रयास के लिए अवसर प्रदान करेगी. होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ रविकांत ने कहा कि हमें खुशी है कि लंगट सिंह कॉलेज के छात्र हमारे केंद्र में शैक्षणिक रिसर्च के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर एक जटिल बीमारी है और इससे लड़ने में अनुसंधान की अहम भूमिका है. यह केंद्र कैंसर के इलाज व अनुसंधान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है. छात्रों के साथ जूलॉजी विभाग के डॉ बिपिन भी गये थे. मौके पर डॉ निधि, डॉ सरिता, डॉ नवीन, डॉ बिपिन, दीपक गुप्ता, रंजन झा, शालू सोनी, पूजा, श्रेया, शर्मिष्ठा, मो शाहिद, जैनब खातून, हिमांशु आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel