वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में टीडीसी पार्ट टू स्पेशल परीक्षा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यह परीक्षा 29 मई से शुरू होगी और इसमें करीब 14 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न जिलों में दो-दो केंद्र बनाये गये हैं. हालांकि, छात्रों को अभी तक एडमिट कार्ड का इंतजार है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने जानकारी दी है, कि मंगलवार (27 मई) को एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे. दूसरी ओर, कई छात्र अभी भी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं. सोमवार को दर्जनों छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग की. यह देखना होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन छात्रों की मांग पर क्या निर्णय लेता है, ताकि कोई भी योग्य छात्र परीक्षा देने से छूट न जाये.परीक्षा केंद्र और छात्रों की मांग
मुजफ्फरपुर जिले में एमडीडीएम कॉलेज और डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. अन्य जिलों में भी केंद्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें वैशाली में जेएल कॉलेज हाजीपुर और एनएन कॉलेज सिंघारा, सीतामढ़ी में आरएसएस साइंस कॉलेज और एसआरकेजी कॉलेज, पूर्वी चंपारण में पीयूपी कॉलेज और एसएनएस कॉलेज मोतिहारी, तथा पश्चिमी चंपारण में एमजेके कॉलेज बेतिया और आरएलएसवाइ कॉलेज शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है