26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिथि प्राध्यापकों की सेवा होगी नवीकरण, पढ़ाई नहीं होगी बाधित

studies will not be interrupted

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने छात्रहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि 20 मई तक पीजी विभागों और कॉलेजों में कार्यरत सभी अतिथि प्राध्यापक आगे भी कक्षाओं का संचालन जारी रखेंगे, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो. विश्वविद्यालय के इस कदम से 600 से अधिक अतिथि प्राध्यापकों को राहत मिलेगी, जो विभिन्न विषयों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं. इन प्राध्यापकों की सेवा नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेलेक्शन कमेटी की अनुशंसा के आधार पर इन्हें नये शैक्षणिक सत्र के लिए सेवा विस्तार दिया जाएगा. कुलपति की अनुमति मिलने के बाद, कुलसचिव डॉ. समीर कुमार शर्मा ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों और कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों के हित को देखते हुए सभी अतिथि प्राध्यापक बिना किसी बाधा के अपनी कक्षाएं संचालित करते रहेंगे. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि सेवा नवीनीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि प्रत्येक शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले अतिथि प्राध्यापकों की सेवा नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाती है. इस बार सेवा नवीनीकरण के साथ कुछ अतिथि प्राध्यापकों का स्थानांतरण भी संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel