24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामान्य मोटर फेल, कई इलाकों में सबमर्सिबल भी हांफने लगा

submersible also started panting

छत पर लगे टंकी में पानी भरने के लिए लोग कर रहे हैं रतजगा

निगम के जलापूर्ति पंप से भी पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने मुजफ्फरपुर में विकराल रूप ले लिया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दूर-दूर तक बारिश के कोई आसार न होने के कारण भू-जल स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है, जिसने पानी की समस्या को और गंभीर बना दिया है. स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि घरों में लगे सामान्य मोटर पानी खींचना लगभग बंद कर चुके हैं. यहां तक कि सबमर्सिबल पंप भी अब पानी निकालने में संघर्ष कर रहे हैं. गन्नीपुर, दामुचौक सहित कई इलाकों में सबमर्सिबल के फेल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो पानी की टंकी पहले 10 मिनट में भर जाती थी, उसे भरने में अब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है, जिससे लोग रात-रात भर जगकर पानी भरने को मजबूर हैं. पानी की किल्लत से जूझते हुए लोग अब निजी स्तर पर सबमर्सिबल लगवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि सामान्य मोटर और चापाकल काम करना बंद कर चुके हैं. यह स्थिति न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है, जहां पीने के पानी की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बन गयी है. जब तक बारिश नहीं होती. यह संकट और गहराने की आशंका है, जिससे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के लिए तत्काल समाधान खोजना आवश्यक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel