साहेबगंज. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) ने मांगों को लेकर धरना दिया़ साथ ही अपनी 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ एवं सीओ को सौंपा, जिसमें दाखिल-खारिज व परिमार्जन में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, बंद पड़े नलकूप को चालू करने, ईशाछपड़ा स्थित पुल का पुनर्निर्माण कराने, नारायण चौक से भूतनाथ मंदिर तक नाला निर्माण कराने, नगर परिषद के वार्ड नंबर-25 में ललन सहनी के घर से सागर सहनी के घर तक सड़क निर्माण कराने, सभी भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने के साथ ही आवास का निर्माण कराने एवं विशुनपुरपट्टी पंचायत के पकड़ी असली में उमा साह के घर से नागेश्वर महतो के घर तक सड़क निर्माण कराने की मांग शामिल है. धरना में लालबाबू सहनी, काशीनाथ सहनी, यादवलाल पटेल, सुखारी दास, वैद्यनाथ सहनी, शंभु प्रसाद यादव, चंदेश्वर दास, रामनरेश सिंह, सत्येंद्र राय, अनिरुद्ध प्रसाद साह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है