मुजफ्फरपुर.
पुदुचेरी में 9 से 16 अप्रैल तक 40वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शहर की सुदीप्ति का चयन बिहार टीम में हुआ है. कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि भागलपुर में यूथ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 बालक व 12 बालिकाएं चुनी गयीं. इसमें सुदीप्ति भी हैं. वह जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं की छात्रा है. निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि सुदीप्ति कई प्रतियोगिताओं में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उनके पिता बिपिन बिहारी वायु सेना में रहे हैं. अभी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सुपौल में कार्यरत हैं. माता नीतू देवी गृहिणी हैं. जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद दत्ता, संघ के सचिव अखिलेश मणि, स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्या नीलम सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है