सक्रिय मानसून होने के बाद भी शहर में नहीं हुई बारिश, अच्छी बारिश का इंतजार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में मानसून की सक्रियता के बावजूद मुजफ्फरपुर शहर में रविवार को लोगों को घोर निराशा हाथ लगी. दोपहर के 12 बजे के बाद मौसम बदला, काले घने बादल छाए रहने के बावजूद झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए बैठे शहरवासियों को सिर्फ हल्की बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा. कुछ देर की फुहारों के बाद मौसम फिर बदल गया, जिसके कारण उमस अपने चरम पर पहुंच गयी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने 24 जून तक अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन रविवार का दिन शहर के लिए उमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 10.5 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा रही.
कहीं धूल तो कहीं भीगी थी सड़कें
शहर में मानसून की असमानता भी साफ देखने को मिली. जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश से सड़कें भीगी नजर आयी, वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में धूल उड़ती रही. हालात यह थे कि अघोरिया बाजार में बारिश हो रही थी तो रामदयालु नगर व अतरदह रोड में सड़कों पर धूल उड़ रही थी. लोग अब भी अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके और मानसून अपनी पूरी सक्रियता के साथ शहर को तरबतर कर सके.अगले दो दिन बारिश की संभावना
मानसून की बेरुखी के बावजूद, शहरवासियों के लिए उम्मीद की किरण बची है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 और 24 जून को मुजफ्फरपुर में अच्छी बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से शहर में हल्की बूंदाबांदी और उमस भरा मौसम बना हुआ है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है