गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी बीमारी, ओपीडी में बच्चों की लग रही भीड़
दीपक-10उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तेज गर्मी के कारण इन दिनों बच्चे मौसमी बुखार के साथ जॉन्डिस से भी पीड़ित हो रहे हैं. अस्पतालाें में ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जिसमें बच्चे को वायरल बुखार के साथ जॉन्डिस भी हैं. बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. केजरीवाल अस्पताल व एसकेएमसीएच के पीकू में गंभीर रूप से पीड़ित करीब 40 बच्चे भर्ती हैं. इन दिनों तेज गर्मी की वजह से खाद्य-पदार्थ जल्दी खराब हो रहे हैं. ऐसे में दूषित भाेजन व पानी के उपयोग से बच्चों में जॉन्डिस का खतरा बढ़ गया है. कमजोर इम्युनिटी से बच्चों को यह बीमारी जल्द हो रही है. बाहर की तली-भुनी चीजें खाने व शुद्ध जल का सेवन नहीं करने के कारण बच्चे इसकी जद में आ रहे हैं. बच्चों में तेज बुखार, थकान, उल्टी, गहरे रंग का पेशाब व आंखों व त्वचा का रंग पीला पड़ने जैसे लक्षण दिख रहे हैं.खान-पान पर ध्यान नहीं देने से हो रही बीमारी
डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में फूड प्वाॅइजनिंग व जॉन्डिस का खतरा बढ़ गया है. ऐसे समय में खान-पान पर ध्यान नहीं देने व शुद्ध पानी का सेवन नहीं करने पर बीमारी पहले की अपेक्षा बढ़ी हुई है. नवजात भी इसकी चपेट में हैं. ऐसे मौसम में बाहर के खाने-पीने से परहेज करना चाहिये और बच्चों को उबला हुआ पानी ठंडा कर देना चाहिये. साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिये. खाने से पहले व शौच के बाद हाथ अच्छी तरह से धोना सिखाएं. फलों व सब्जियों को अच्छी तरह धोकर ही खाएं. घर व आस-पास के वातावरण को साफ रखें जिससे मच्छर व मक्खियां नहीं पनप सकें. जॉन्डिस बढ़ जाने पर बच्चों की जान पर खतरा हो सकता है. इसलिये अभिभावकों को ऐसे मौसम में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.=======================
गर्मी में जॉन्डिस का खतरा बढ़ गया है. इन दिनों काफी बच्चे जॉन्डिस से पीड़ित हो रहे हैं. खान-पान में शुद्धता नहीं रखने व दूषित पेयजल के कारण बच्चों को यह बीमारी हो रही है. अभी के मौसम में बच्चोें पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. – डॉ राजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, केजरीवाल शिशु रोग विभागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है