23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 जून से शुरू होगा समर कैंप, गणित में कमजोर बच्चों को खेल-खेल में सिखायेंगे स्वयंसेवक

Summer camp will start from June 2

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से बिहार के सभी जिलों में समर कैंप का संचालन किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में भी यह पहल दो जून से शुरू हो रही है, जिसका लक्ष्य कक्षा 5 और 6 के उन बच्चों को गणित में मजबूत करना है, जो घटाव नहीं कर पाते या संख्या और अंकों की पहचान में कठिनाई महसूस करते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, सुजीत कुमार दास और प्रथम संस्था की जिला समन्वयक अंशिका राज आंचल ने बताया कि इन बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा पढ़ाया जाएगा, ताकि उनकी दक्षता में सुधार हो सके. इस अनूठी पहल में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ-साथ शिक्षा के बदले शिक्षा भी दी जाएगी, जो उनके कौशल विकास में सहायक होगी. राज्य के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के मार्गदर्शन में एआरपी मनोज कुमार, अंशिका राज आंचल और रंजीत कुमार झा द्वारा विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों के पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है. जिले में अब तक लक्षित 4500 स्वयंसेवकों में से 2000 को प्रशिक्षित किया जा चुका है. और उन्हें पठन-पाठन की सामग्री भी मिल चुकी है. सभी 16 प्रखंडों में कांटी (559 स्वयंसेवक) और मुसहरी (506 स्वयंसेवक) प्रशिक्षण के मामले में सबसे आगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel