23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या मामले में 24 घंटे में जारी हुआ सुपरविजन, आरोपी पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

युवक की हत्या मामले में 24 घंटे में जारी हुआ सुपरविजन, आरोपी पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

: सिकंदरपुर पुलिस हत्या की धारा जोड़ने को लेकर कोर्ट में दी अर्जी : पुलिस आरोपी चंदन पासवान को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में चाकू मारकर गुलशन कुमार उर्फ सोनू (20) की हत्या में नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने 24 घंटे के अंदर में सुपरविजन रिपोर्ट जारी कर दी है. केस के आइओ सह थानेदार दारोगा रमन राज ने कोर्ट में प्रतिवेदन दाखिल कर दी है. पुलिस सेंट्रल जेल में बंद आरोपी चंदन पासवान के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि युवक की निर्मम हत्या करने के आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. हत्या के आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य है. हत्या में जो चाकू इस्तेमाल किया गया था उसको भी जब्त किया गया है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर ब्लड का सैंपल लिया था. वहीं, आरोपी का जो शर्ट मिला था उसपर भी ब्लड का निशान था. पुलिस डेढ़ माह के अंदर में आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू करवाने की कोशिश कर रही है. जानकारी हो कि चाकूबाजी की घटना को लेकर सिकंदरपुर थाने में पूनम देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया था कि वह रविवार की शाम अपने घर पर थी. इसी दौरान आरोपी चंदन पासवान अपने हाथ में चाकू लेकर आया और उसकी हत्या करने के नियत से हमला कर दिया. दाहिना व बायें हाथ में चाकू मार दिया. हल्ला सुनकर उसका लड़का गुलशन कुमार बचाने आया तो उसकी हत्या करने के नियत से पेट में चाकू मार दिया. पहले उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल, फिर एसकेएमसीएच और वहां से पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जख्मी पूनम देवी का एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel