: नगर डीएसपी वन ने डबल मर्डर का जारी किया सुपरविजन रिपोर्ट
: बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी व अज्ञात साजिशकर्ता पर केस किया ट्रू: मिठनपुरा थानेदार को हत्या के सभी संभावित बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाने को कहा संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना के जिला स्कूल गेट पर 14 मई को हुए प्रॉपर्टी डीलर जावेद फारूकी और राजू साह की हत्या में नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने सुपरविजन रिपोर्ट जारी कर दी है. उन्होंने हत्या में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी व अज्ञात साजिशकर्ता के खिलाफ केस ट्रू किया है. आइओ सह मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय राय को हत्या के सभी संभावित बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाने को कहा है. डीएसपी ने आइओ को नौ बिंदुओं पर आगे की जांच करने को कहा है. इनमें प्रमुख रूप से जावेद व राजू का किन- किन प्रॉपर्टी डीलरों से टशन चल रहा था इसकी जानकारी जुटाने. पिछले छह माह में जावेद ने कहां- कहां प्लॉटिंग की थी इसकी जानकारी जुटाने. उसको किसी ने हत्या की धमकी तो नहीं दी थी. इसके अलावा मुसहरी अंचल से जुड़े कर्मियों की भूमिका का जांच करने के साथ- साथ मृतक जावेद व राजू के मोबाइल का बीते छह माह के कॉल डिटेल्स को खंगालने को कहा है. थानेदार को डीएसपी ने निर्देश दिया गया है कि हत्या के पीछे के सभी संभावित बिंदुओं पर साक्ष्य इकट्ठा करें.
डीएम ने चार राजस्व कर्मचारियों ने मांगा है स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने मुसहरी अंचल के चार राजस्व कर्मचारी राजू कुमार, वीरेंद्र राम , अंगद कुमार और बिट्टू कुमार से स्पष्टीकरण मांगी थी. हत्या के बाद जिला स्कूल गेट पर मृतक जावेद फारूकी के स्कूटी में कई जमीन से जुड़े कागजात मिले थे. इसके अलावा दोनों मृतक के कॉल डिटेल्स में भी उनसे बातचीत करने का प्रमाण मिला था. नगर डीएसपी वन की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी सुशील कुमार ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी. इसके आधार पर चारों कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगी है. पुलिस चोरों की संदिग्ध भूमिका की भी जांच कर रही है.पत्नी ने भी मुसहरी अंचल के बड़ा बाबू के साथ चाय पीने जाने कही थी बात
डबल मर्डर के जावेद की पत्नी रितू सिंह के फर्द बयान पर मिठनपुरा थाने प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें भी उसने बताया था कि जिस समय उसकी हत्या हुई तो वह मुसहरी अंचल के बड़ा बाबू शशि कुमार के साथ चाय पीने के लिए जिला स्कूल गेट पर गए थे. वहां पर कर्मी वीरेंद्र राम भी था. हत्या की रात ही पुलिस ने मुसहरी अंचल से जुड़े एक दर्जन कर्मियों से पूछताछ की थी.200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला, नहीं मिला शूटर का सुराग
हत्या के बाद गठित एसआइटी ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, शूटर के आने व भगाने के रास्ते में जांच की. लेकिन, एक भी कैमरा में शूटर का साफ चेहरा नहीं आ पाया. पुलिस की अब तक की जांच में शूटर प्रोफेशनल है. आशंका है कि उसको दूसरे जिले से हायर करके लाया गया होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है