22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : आंधी-बारिश के बाद आपूर्ति बाधित, 30 घंटे बाद भी कर्मी ढूंढते रहे फॉल्ट

Muzaffarpur : आंधी-बारिश के बाद आपूर्ति बाधित, 30 घंटे बाद भी कर्मी ढूंढते रहे फॉल्ट

दूसरे दिन भी अधिकांश घरों में छाया रहा अंधेरा, लोग रहे परेशान प्रतिनिधि, मनियारी द्वारिका नगर ग्रिड से संचालित महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पकाही में स्थित अख्तियारपुर पड़ेयां सब स्टेशन में शनिवार की शाम आयी आंधी-बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप है. ग्रिड के 33 केवी रूटों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तार, पोल व पेड़ों की डाली गिरने से विभागीय कर्मी शनिवार की देर रात से ही मरम्मत कार्य करते रहे. उसके बाद सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडर के 11 केवी रूटों में 30 घंटे बाद भी रविवार की शाम तक फॉल्ट ढूंढते रहे. फीडर से जुड़े हरपुर बलड़ा, बालड़ा किशुन, रामपुर हाट समेत 30 से अधिक गांवों की करीब एक लाख की आबादी बेहाल है. घरों में अंधेरा छाया है़ वहीं बिजली आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में बीमार मरीजों, वृद्धों, नौनिहाल बेहाल रहे. बिजली आधारित कामकाज भी ठप है़ पानी की सप्लाई भी बाधित होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. लाइनमैन ने बताया कि आफत बनकर आयी आंधी-बारिश ने ग्रिड से संचालित रूटों व 11 केवी के रूटों में भारी तबाही मचायी है. युद्ध स्तर पर कार्य जारी है़ जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. ——————- देवरियाकोठी :: बिजली बाधित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देवरियाकोठी़ देवरिया थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के उत्तरी टोला में करीब 300 परिवार बिजली विभाग की लापरवाही से चार दिनों से अंधेरे में है़ं टोले के उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है़ उपभोक्ताओं ने बिजली सुचारु नहीं होने पर सड़क जाम करने का निर्णय लिया है़ उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कोई अधिकारी या कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते है़ं रविवार को उपभोक्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया है कि उत्तरी टोला में विगत 50 वर्ष पहले का तार लटका है़ तार नहीं बदला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel