मुजफ्फरपुर. बिहार छात्रसंघ द्वारा पटना विवि के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सलोनी राज को समर्थन देने की घोषणा की है. बिहार छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि सलोनी वर्ष 2022 के छात्रसंघ चुनाव में पटना वीमेंस कॉलेज के काउंसलर पद पर जीती थीं.छात्रों के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुए उन्हें अपना समर्थन देते हैं. इस अवसर पर बिहार छात्रसंघ के संस्थापक गौतम सिंह ने कहा कि उनकी जीत के लिए हम पूरी तरह से समर्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है