मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से नाबालिग लड़की के अचानक लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों ने लड़की के अपहरण की आशंका जताते हुए काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से उसके रिश्तेदार के ही एक युवक द्वारा गायब किया गया है. परिजनों ने बताया कि लड़की बुधवार सुबह घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है