मुजफ्फरपुर, टैक्स बार एसोसिएशन ने शनिवार को वाणिज्य कार्यालय के अधिवक्ता कक्ष में बैठक कर एसोसिएशन का चुनाव कराने का निर्णय लिया़ अध्पक्षता प्रदीप कुमार वर्मा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से संजय कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी, सरवर अली और रोहित पोद्दार को सहायक पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन भी किया गया. टैक्स बार एसोसिएशन ने जिला बार एसोसिएशन के राम बाबू ठाकुर, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा, व वरीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश केजरीवाल का अभिनंदन किया. बैठक मेंविश्वनाथ चौधरी, प्रमोद ओझा, अनीश कुमार, जितेंद्र राम, सुजीत कुमार वर्मा, सुनील कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, कंचन कुमार, चंदन कुमार, रामबाबू, सुनील कुमार डालमिया, अवनी कुमार और नागेंद्र कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी