22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए 1,107 आवेदनों को स्वीकृति

1324 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1107 आवेदनों को स्वीकृति मिली है.

-1324 शिक्षकों ने किया था आवेदन-216 आवेदन जांच की वजह से पेंडिंग

मुजफ्फरपुर.

तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए 1324 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1107 आवेदनों को स्वीकृति मिली है.आवेदन के आधार पर विभाग की ओर से फाॅर्म की जांच व सत्यापन के बाद स्वीकृति दी गयी है. वहीं दूसरी ओर 216 आवेदनों को जांच के कारण पेंडिंग की श्रेणी में रखा गया है. नियोजित शिक्षकों के लिए होने वाली तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिए गये थे.पिछली परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण या छूटे हुए अभ्यर्थियों को तीसरी सक्षमता परीक्षा में मौका दिया जा रहा है. निदेशालय की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन रिकाॅर्ड जारी किया गया है. इसके तहत तिरहुत प्रमंडल के जिलों में वैशाली से 1084 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1079 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. पूर्वी चंपारण से 1912 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1893 पेंडिंग हैं. पश्चिम चंपारण से 718 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 514 आवेदन पेंडिंग है. शिवहर के 151 आवेदन में 150 को स्वीकृति मिल गयी है.राज्यभर से कुल आवेदनों में से 62.66% को मंजूरी मिली है. रिकॉर्ड के तहत प्रदेश भर के 32011 शिक्षकों ने आवेदन किये हैं. जांच और सत्यापन के बाद राज्य भर के 19918 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel