:: मुजफ्फरपुर में 324 समेत प्रदेश भर में छह हजार से अधिक शिक्षकों ने वापस लिया आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का उनके आवेदन के आधार पर तबादला किये जाने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन वापस लेना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर में 324 समेत प्रदेश भर में छह हजार से अधिक शिक्षकों ने अबतक तबादला वापस लेने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने जिस प्रखंड या स्कूल का विकल्प दिया था. उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय या ब्लॉक में कर दिया गया है. ऐसे में वे इस विकल्प से नाखुश होकर तबादले का आवेदन वापस ले रहे हैं. कुछ शिक्षक वर्तमान आवंटित स्कूल से दूरी पर स्थानांतरण हो जाने के कारण आवेदन वापस लिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि वैसे शिक्षक जो स्थानांतरण को वापस लेना चाहते हैं वे ई .शिक्षाकाेष पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है