24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने बंद कराया विवि , कामकाज ठप

संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने बंद कराया विवि , कामकाज ठप

ताला बंद होने से दूसरे जिलों से पहुंचे छात्र-छात्राएं वापस लौटे

बूटा-बुस्टा के पदाधिकारियों का समर्थन, बोले-जारी रहेगा आंदोलन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू परिसर में संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विवि के मुख्यालय में शिक्षकाें ने ताला जड़ दिया. इस कारण कामकाज ठप हो गया. इसके बाद धरना स्थल पर बैठकर शिक्षकों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. सुबह 10 से लेकर संध्या 4 बजे तक शिक्षक धरना स्थल पर डटे रहे.

संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया. कहा कि मांग पूरा होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस आंदोलन के कारण विभिन्न जिलों से पहुंचे विद्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो संत ज्ञानेश्वर ने की. आंदोलन के समर्थन में पूर्व सिंडिकेट सदस्य हरेंद्र कुमार, बूटा- बूस्टा के डॉ जयकांत सिंह जय, डॉ सुनील, सिंडिकेट सदस्य प्रो रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो जयकांत सिंह ने आंदोलन के समर्थन में उपस्थिति दर्ज करायी.

सदस्यों ने आग्रह किया कि शिक्षकों की मांगें जायज है. विवि प्रशासन को अनुदान वितरण में सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए. 17 अनुदानित कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारियों का अनुदान शीघ्र निर्गत करने की मांग की गयी. साथ ही मोर्चा ने निर्णय लिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गुरुवार को सुबह 10 बजे से शिक्षक आंदोलन करेंगे. आंदोलन के दौरान प्रो सुनील, प्रो श्रीकांत पांडे, प्रो विजय वर्मा, प्रो पीके शाही, प्रो अशोक सिंह, प्रो डीके सिंह, प्रो शशांक शेखर, प्रो शशि, प्रो विनय भूषण, प्रो विनोद, प्रो अमरेंद्र समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel