22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदान की राशि के लिए 23 से आंदोलन करेंगे संबद्ध कॉलेजाें के शिक्षक

Teachers of affiliated colleges will protest

ऑनलाइन आवेदन शुल्क में से कॉलेज का हिस्सा 300 रुपये नहीं मिलने पर भी नाराजगी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 23 जून से चरणबद्ध आंदोलन होगा. संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की है. अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष माेर्चा का कहना है कि स्नातक में दाखिले के समय ऑनलाइन आवेदन के शुल्क में से कॉलेजों का हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. कॉलेजों को आवेदन शुल्क में से 300 रुपये प्रति छात्र दिया जाना है, जबकि महाविद्यालयाें काे सत्र 2014-17 के अनुदान की राशि भी नहीं मिली है. इन मुद्दों को लेकर मंगलवार को अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष माेर्चा की ओर से एसकेजे लाॅ काॅलेज के सभागार में बैठक की गयी. इसमें वित्त रहित कॉलेजों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि अनुदान भुगतान, उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का पारिश्रमिक, आंतरिक परीक्षा का पारिश्रमिक भुगतान, शाेध कार्य में संबद्ध काॅलेज के शिक्षकाें काे पर्यवेक्षक बनाने, सभी काॅलेजाें में शासी निकाय का गठन, ठहराव भत्ता व अनुसंगिक भत्ता देने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से रखा गया. बैठक की अध्यक्षता प्राे.संत ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में प्राे.सुनील कुमार, प्राे.ललन शर्मा, प्राे.पीके शाही, प्राे.घनश्याम ठाकुर, प्राे.विजय वर्मा, प्राे.विपिन कुमार, प्राे.शैलेंद्र कुमार, प्राे.इमाम माेहम्मद, प्राे.नेहा, प्राे.उपेंद्र गुप्ता, प्राे.अर्जुन कुमार, प्राे.परभंस चाैधरी, प्राे.सुरेश कुमार, प्राे.रामबाबू राय, प्राे.राजकिशाेर ठाकुर, प्राे.अनूप कुमार, प्राे.दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel