मुजफ्फरपुर. बढ़ते गर्मी और धूप की की धमक को देखते हुए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर मांग की है, जिसमें बताया है कि मुजफ्फरपुर चमकी बुखार से प्रभावित क्षेत्र रहा है, इसकी आशंका को देखते हुए पूर्व से भी अप्रैल माह में विद्यालय का संचालन मॉर्निंग किया जाता रहा है. इस बार भी स्कूल मॉर्निंग किए जाने की मांग की है, ताकि बच्चे का स्वास्थ्य प्रभावित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है