प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा-पदमौल सड़क पर झिटकी स्थित दुर्गा स्थान के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक मो शाहनवाज स्थानीय निवासी मो. हसन मियां का नाती था. वह एक माह पहले अपनी मां के साथ नाना के घर आया था. रविवार को वह खेलने के क्रम में पैदल सड़क पार कर रहा था. इसी बीच केरमा की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन रौंदते हुए भाग निकला. पुलिस ने घटना की छानबीन की. उसके ननिहाल वालों के इंकार करने से पुलिस शव का पोस्टमार्टम नहीं करा सकी. प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है