प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव के पश्चिमी टोला में चार दिन पहले बाइक की ठोकर से जख्मी 13 वर्षीय किशोर की मौत इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में हो गयी. एक तरफ परिजन शव लेकर शनिवार को घर पहुंचे, जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कमलपुरा गांव में 14 मई को शादी थी. बिलौकी मांगने और डीजे पर डांस करने के दौरान गांव निवासी राजकुमार सहनी के 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार एक बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद परिजनों ने उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया़ वहां से पटना रेफर कर दिया गया, जिसके बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार की रात अमरजीत ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है