अपह्रत की मां ने नौ लोगों पर अपहरण कर छिपाने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी से मोमोज दुकान से किशोर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपह्रत रवि किशन की मां फुलवा देवी ने सिवाईपट्टी थाने में नौ लोगों को नामजद को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि साजिश के तहत हत्या की नीयत से उसके पुत्र का अपहरण किया गया है. पुलिस को बताया कि उसका पुत्र मोमोज की दुकान पर गया था. वह देर रात तक नहीं लौटा. इसके बाद नाते-रिश्तेदार के यहां खोजबीन की गयी़ उसका सुराग नहीं मिला़ बाद में पता चला कि दिनेश महतो, बिट्टू महतो, पप्पू महतो, अवधेश महतो, रवि महतो, ललन महतो, गणेश महतो, इंद्रदेव महतो, मिट्ठू महतो ने ही उनके पुत्र का अपहरण कराया है. मोमोज दुकान से उठाकर साथ ले गये, जिसे अज्ञात स्थान पर छिपा कर रखे हुए है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है