बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के बलहिया गांव में एक किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार की देर रात हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृत किशोरी की पहचान सुरेश ठाकुर की 16 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गयी. उसके पिता ने बताया कि शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. बीचबचाव के दौरान पुत्री के साथ मां किरण देवी ने मारपीट की थी. उसके बाद रात में बेटी घर में फंदे से लटकी मिली. सूचना पर पियर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच कर सबूत इकट्ठा किया. परिजनों के मुताबिक, खुशबू तीन बहनों में सबसे छोटी और 10वीं की छात्रा थी. एक भाई था, जिसकी विगत वर्ष सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है