बदला मौसम का मिजाज, गर्मी ने बढ़ाई बेचैनी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है. अचानक बढ़ी गर्मी और तेज धूप ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया, जिससे शहर में उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीते दिनों बादलों के कारण 30 के करीब दिन का पारा था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही छह किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. तेज धूप की धमक दिन भर महसूस की गयी. वहीं हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस ने भी लोगों को परेशान किया. दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और असहज होती गयी. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी कोई खास राहत की उम्मीद नहीं जतायी है. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है