28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरैया में अज्ञात वाहन की ठोकर से टेंपो चालक की मौत

सरैया में अज्ञात वाहन की ठोकर से टेंपो चालक की मौत

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर रविवार की देर रात पोखरैरा चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मालवाहक टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र दीपक सिंह राजपूत (29) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया गया कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर के कारण चालक स्टीयरिंग में फंस गया. पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद जख्मी को बाहर निकाला और हाइवे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन जख्मी को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया दीपक सिंह राजपूत अपने बड़े भाई के साथ मनिकपुर चौक स्थित फल मंडी में फल का थोक व्यवसाय करता था. परिजनों ने बताया कि दीपक रविवार की देर रात्रि अपना टेंपो लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाजार समिति से फल लाने जा रहा था. इसी क्रम में पोखरैरा चौक के निकट अज्ञात वाहन सामने से जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे दीपक टेंपो की स्टीयरिंग में फंसकर लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकालकर अस्पताल में भेजा गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. मृतक को एक लड़का व एक लड़की है. थानाप्रभारी कुन्दन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से घायल को बाहर निकाल कर हाइवे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया. जख्मी की मौत की सूचना मिली है. मामले में आवेदन नहीं मिला है, मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel