16.40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत, 28 को पटना में होगी प्री-बीड मीटिंग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के महत्वपूर्ण माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी तक प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना को लेकर पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है. 16.40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना से न सिर्फ स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि पटना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी सफर आसान हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण कार्य का वर्क ऑर्डर जारी होने के 10 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना को लेकर 28 जुलाई को पटना स्थित आरसीडी कार्यालय में प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक कंपनियां भाग लेंगी.
कनेक्टिविटी और जाम से मिलेगी राहत
यह नयी सड़क माड़ीपुर से शुरू होकर गोबरसही और डूमरी होते हुए सीधे सकरी तक जाएगी और हाजीपुर-पटना रोड से जुड़ेगी. वर्तमान में पटना जाने के लिए अधिकांश वाहन रामदयालु चौक से होकर गुजरते हैं, जिससे अक्सर भारी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इस नयी सड़क के बन जाने से रामदयालु चौक पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा और लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. पटना जाने के लिए एक वैकल्पिक और सुगम मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे यात्रा का समय भी बचेगा.
दो चरणों में योजना का टारगेट तय
इस महत्वपूर्ण योजना को हाल ही में स्वीकृति मिली थी. योजना के तहत, वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 8.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. शेष सभी कार्य अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में पूरे किए जाएंगे, जिसके लिए 8.20 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा. यानी, यह परियोजना दो वित्तीय वर्षों में पूरी की जाएगी.
लंबे समय से था इंतजार
स्थानीय लोगों को लंबे समय से इस सड़क का इंतजार था, और टेंडर जारी होने के साथ ही परियोजना के मूर्त रूप लेने की उम्मीदें बढ़ गयी है. माड़ीपुर-सकरी पथ के निर्माण से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. बता दें कि हाल में गोबरसही के बाद सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है