मुजफ्फरपुर.
मझौली-कटरा रोड के बांध से नदी तक (किमी. 18.506 से 19.200 तक) चौड़ीकरण के साथ मेंटेनेंस का काम होगा. पथ निर्माण विभाग सड़क प्रमंडल संख्या-2 की ओर से इ-टेंडर नोटिस जारी हुआ है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 4.45 करोड़ रुपये है. टेंडर दस्तावेज डाउनलोड करने की अवधि 4 अगस्त से 11 अगस्त तय है.पथ निर्माण विभाग की ओर से पटना में आठ अगस्त को योजना को लेकर प्री-बीड मीटिंग रखी गयी है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने व वर्क ऑर्डर जारी होने पर 12 महीने में योजना पूरी करने की शर्त रखी गयी है. इसके साथ ही आरसीडी-2 की ओर से एक और टेंडर जारी किया गया है. जिसमें बसघट्ट-पहसौल जजुआर पुपरी रोड में आरसीसी नाला का निर्माण होगा. जो योजना करीब 2 करोड़ की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है