22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक क्षेत्र में तीन शेड के आंतरिक सड़क के लिए 2.88 करोड़ का टेंडर

Tender of 2.88 crores for internal road

—– प्लग एंड प्ले शेड संख्या-10,11 व 12 को कनेक्ट करने की योजना, वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर 55.76 लाख का प्रोजेक्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बेला औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए प्लग एंड प्ले के तीन कैंपस को आपस में जोड़ने के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाली आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही, क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा. बियाडा की ओर से इस योजना को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. जिसके तहत प्लग एंड प्ले शेड संख्या-10,11 व 12 के आंतरिक सड़क को लेकर 2.88 करोड़ की निविदा जारी हुई है. वहीं इसी कैंपस में वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर 55.76 लाख का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करना और जल प्रबंधन को बेहतर बनाना है. प्लग एंड प्ले कैंपस में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को सड़क के माध्यम से आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे सामान की ढुलाई और कर्मचारियों की आवाजाही में सुविधा होगी. हाल ही में इसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया था.

—- जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात

औद्योगिक एरिया में बीते तीन वर्षों में बैग के साथ टेक्सटाइल के यूनिटों की संख्या काफी बढ़ गयी है. लेकिन बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आरसीसी सड़क के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी, जो अक्सर मानसून के दौरान देखने को मिलती है. जानकारी के अनुसार सड़क की गुणवत्ता उच्च स्तर की होगी, जिससे यह भारी वाहनों के आवागमन को भी सुगमता से झेल सकेगी और लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी. इसके अतिरिक्त, परियोजना में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है. इसके तहत, वर्षा जल को संग्रहित कर उसे भूजल स्तर को बढ़ाने और अन्य औद्योगिक उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel