डी-45
मुजफ्फरपुर.
रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. एनएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने की. कहा कि आतंकवाद किसी एक देश या समुदाय की समस्या नहीं, बल्कि वैश्विक चुनौती है. इसका मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदानंद सहनी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सितेश सिंह, सद्दाम हुसैन, अभिषेक, कुंदन, किशन, अजीत, अजीत, जयशंकर सहनी, छात्र नायक, अभिषेक समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है