गायघाट़ थाना क्षेत्र के कांटा स्थित श्रीराम जानकी मठ ठाकुरवाड़ी में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में दीपक मिश्रा एवं रौशन मिश्रा की अहम भूमिका रही. आयोजन में महंत तुलानंद दास, पूर्व शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र, प्रो. मनोज ठाकुर, मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, सरपंच पति टुनटुन मिश्र, विश्वनाथ चौधरी, दिलीप कुमार, रामप्रवेश मिश्र, ओम प्रकाश कंचन, अमरेश मिश्र, लाल बाबू सहनी, उमा शंकर ठाकुर, राघवेंद्र चौधरी आदि ने भी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है