2014 में भूमि विवाद को लेकर सगे भाई पीट-पीट कर हत्या कर दी थी प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव से करीब एक दशक पूर्व हत्या मामले के फरार नामजद विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि वर्ष 2014 में भूमि विवाद को लेकर आरापी विनय सिंह ने अपने सगे भाई वीरेंद्र सिंह को पीट-पीटकर मार डाला था. तभी से वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है