— 26 मई को घर से बुलाकर आरोपित ने किया था दुष्कर्म के बाद हत्या, अगली सुनवाई शुक्रवार को संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी दुष्कर्म कांड में गुरुवार काे ह मृत छात्रा के रिश्ते के चाचा ने गवाही दी. विशेष कोर्ट पाॅक्सो एक्ट संख्या-तीन की न्यायाधीश नूर सुल्ताना के समक्ष गवाह में उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह अपने गुमटी की दुकान में थे. आरोपित ने उनकी दुकान से बिस्कुट खरीदकर छात्रा को दिया था. इसके कुछ देर के बाद आरोपित छात्रा को साइकिल पर बैठाकर उनके दुकान पर आया और कुरकुरे का पैकेट खरीद छात्रा को दिया. उन्होंने आरोपित से पूछा कि वह बच्ची को लेकर कहां जा रहा है.इस पर आरोपित ने कहा कि वह छात्रा के मौसी के घर छेका में लेकर जा रहा है. कुछ देर के बाद छात्रा की मां रोते-बिलखते दुकान पर आयी. वह छात्रा को ढूंढ़ रही थी. उसने कहा कि बच्ची नहीं मिल रही है.इसके बाद गवाह ने उनसे कहा कि वह आरोपित के साथ साइकिल पर मौसी के घर गयी. इसके बाद सभी आरोपित के घर गए. इस बीच गांव के मुखिया को काॅल आया कि चौर में छात्रा का शव मिला है. उन्होंने कहा कि छात्रा को बाइक पर अस्पताल लाया गया. उन्होंने ही उसे बाइक से उतारा था. गवाही के दौरान विशेष कोर्ट में आरोपित के अधिवक्ता ने प्रतिपरीक्षण किया. मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित की गयी. बता दें कि कि 26 मई को घर के बाहर खेल रही छात्रा को बिस्कुट और कुरकुरे देकर आरोपित ने साइकिल पर बैठाकर मधुबन चौर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. छात्रा को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था.गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है